टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को आपने वैसे तो कई मर्तबा शानदार कैच लपकते हुए देखा होगा लेकिन आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ जिस तरह का उन्होंने कैच लिया उसने सभी को आवाक् कर दिया. शुक्रवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने मैच के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही शानदार कैच पकड़ा.
यह कैच इतना शानदार था कि मैदान में बैठे दर्शक रोमांचित हो गए. तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने पहला ओवर फेंका. उनकी पटकी हुई गेंद को रहाणे ने पिछले कदमों पर जाकर कट करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे को चूमते हुए पहली स्लिप में उछल गई. गेंद की गति तेज थी लेकिन रैना जो वहां खड़े थे और भी चौंकन्ने थे.
उन्होंने आनन- फानन में अपनी बाईं को डाइव लगाई और गेंद को शानदार अंदाज में कैच कर लिया. इस तरह अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए.