IPL 10 : स्मिथ की टीम के आगे कोहली की सेना ढेर

Sports
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने आरसीबी को 27 रनों से हरा दिया. आरसीबी की टीम 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन ही बना पाई जिसमें विराट कोहली 28 रन बनाकर आउट हुए.
विराट के 28 रन के अलावा एबी डिविलियर्स ने 29 रन बनाए, तो स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 और केदार जाधव ने भी 18 रनों का योगदान दिया. बेन स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए, वहीं इमरान ताहिर ने एक विकेट चटकाया.
इससे पहले पुणे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 30 रन, राहुल त्रिपाठी ने 31 रन, धोनी ने 28 रन , जबकि स्टीव स्मिथ ने 27 रन बनाए.