IPL 10 : हरप्रीत सिंह RCB में शामिल, चोटिल सरफराज की लेंगे जगह

Sports

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की। हरप्रीत चोट के कारण IPL से बाहर हो चुके सरफराज खान का स्थान लेंगे। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि हरप्रीत IPL सीजन-10 के बाकी बचे मैचों के लिए उसके साथ रहेंगे। सरफराज को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। इसकी वजह से वह सीजन-10 में अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।

दूसरी ओर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मैचों में 211 रन बनाने के बाद भी हरप्रीत को नीलामी में कोई खराददार नहीं मिला था। वह उत्तर क्षेत्र के लिए खेले थे। हरप्रीत इससे पहले भी IPL का हिस्सा रह चुके हैं। वह पहले पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं।

अब वह आरसीबी से जुड़ेंगे जिसका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर टीम अभी IPL तालिका में छठे स्थान पर है। आरसीबी के लिए लगातार खिलाड़ियों का चोटिल होना परेशानी का सबब बना हुआ है।