IPL 10 : हार पर बोले ज़हीर : मैच शानदार लेकिन दुर्भाग्य से हम हार गए

Sports

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ IPL मैच में जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को दिया और इसे बेजोड़ प्रदर्शन करार बताया। सनराइजर्स ने केन विलियमसन ( 89 ) और शिखर धवन ( 70 ) के अर्धशतकों से चार विकेट पर 191 रन बनाये और बाद में दिल्ली को पांच विकेट पर 176 रन ही बनाने दिये। वार्नर ने बाद में कहा, ‘‘यह खिलाडियों का बेजोड़ प्रदर्शन था। केन का यह इस IPL का पहला मैच था तथा उन्होंने और शिखर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके गेंदबाजों के लिए अच्छा मंच तैयार किया।

बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया। ‘ डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने कहा कि उनकी टीम ने कुछ रन अधिक दिये और 180 का लक्ष्य आदर्श होता। जहीर ने कहा, ‘‘क्रिकेट का एक और शानदार मैच लेकिन दुर्भाग्य से हम जीत दर्ज नहीं कर पाये। 180 रन का लक्ष्य आदर्श होता लेकिन मेरा आखिरी ओवर ( जिसमें 17 रन बने ) अच्छा नहीं रहा। भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की। उसने जिस लेंथ और लय से गेंदबाजी से उससे सनराइजर्स को लक्ष्य का बचाव करने में मदद मिली।”

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि 190 रन के लक्ष्य पर भी हमारे पास मौका था लेकिन ओवरआल हमारी टीम का मनोबल उंचा है। हम कम अंतर से हारे। ‘