IPL 10 : हैदराबाद और मुंबई के बीच आज होगी जंग

Sports

वर्तमान चौम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद व पूर्व चौम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच आज रोचक मुकाबले के आसार है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों की बीच बुधवार 12 अप्रैल रात 8 बजे ये भिड़ंत होगी. दोनों टीमों में सनराइजर्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोनों टीमों का आमना सामना होगा. दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल 10 में 2-2 मुकाबले खेले हैं.

पिछले साल की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने जहां दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं मुंबई ने एक मुकाबला जीता है तो एक में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 35 रन से मात दी थी तो दूसरे मैच में गुजरात लायंस को 9 विकेट से हराकर मैच पर कब्जा किया था.

वहीं मुंबई की टीम ने पहला मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के हाथों गंवा दिया था और दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स से आखिरी ओवर में जीत छीन ली थी.