गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 के उद्घाटन मुकाबले में बुधवार को गत उपविजेता रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु को 35 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन ने कहा कि बीच के आेवरों में अधिक विकेट गंवाने से उनकी टीम को दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मैच में कल रात यहां सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा.
वाटसन ने मैच के बाद कहा कि हमारे सामने बड़ा लक्ष्य था. विकेट अच्छा था. यहां तक कि अपनी आधी पारी तक हम लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में थे लेकिन दुर्भाग्य से हमने बीच के आेवरों में काफी विकेट गंवाए. आरसीबी की टीम 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 172 रन ही बना पायी थी.
वाटसन ने कहा कि शानदार फार्म में चल रहे केदार जाधव का रन आउट होना टीम को भारी पड़ा. उन्होंने कहा कि केदार का रन आउट होना टर्निंग प्वाइंट रहा. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. बेन कटिंग ने बेहतरीन थ्रो करके उसे रन आउट किया. इसके बाद मैच का नक्शा बदल गया. इसमें कोई संदेह नहीं कि 207 का स्कोर बड़ा था लेकिन हमने गलत समय पर विकेट गंवाए.