ट्यूबलाइट की माया सैफ के साथ करेंगी काम

Entertainment

अभिनेत्री ईशा तलवार जो कि हाल ही में फिल्म ट्यूबलाइट में माया नाम की लड़की के छोटे से किरदार में नजर आई है. वो अब बॉलीवुड में अपनी आने वाली फिल्मो में लीड रोल में नजर आएँगी. दरअसल फिल्म ट्यूबलाइट में माया नाम की एक छोटी सी लड़की के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री ईशा तलवार अपनी आने वाली फिल्म शेफ और कालाकंडी में अभिनेता सैफ अली खान के अपोजिट लिड रोल में नजर आएँगी.

जहाँ फिल्म ट्यूबलाइट में एक सीधी साधी लड़की के किरदार में दिखाई दी ईशा तलवार फिल्म कालाकंडी मुंबई की एक अर्बन लड़की का किरदार में नजर आएँगी. अपने शुरुआती दिनों में कई तमिल और तेलगु फिल्म कर चुकी ईशा कई सारे विज्ञापनों में नजर आ चुकी है.

आपको बता दे कि फिल्म कालाकंडी मुंबई कि एक रात की कहानी है. फिल्म का निर्देशन अक्षत वर्मा कर रहे है. यह फिल्म पिछले दो सालो से अटकी हुई थी. अब इसपर काम शुरू हो गया है. आपको बता दे कि सलमान खान स्टारर फिल्म ट्यूबलाइट में ईशा तलवार के साथ में सोहेल खान, चाइनीज अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पूरी भी नजर आएंगे.