ISIS ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा बेवकूफ

Society
दुनिया के खूंखार आतंकी ISIS ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर टिप्पणी की है. ISIS ने ट्रंप को बेवकूफ करार दिया है. बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही ISIS के खात्मे का ऐलान किया था. ISIS की तरफ से मंगलवार को मैसेजिंग नेटवर्क टेलीग्राम पर ये मेसेज जारी किया गया. ISIS के प्रवक्ता अबी-अल हसन ने मेसेज में कहा कि अमेरिका डूब गया है और उसे बचाने वाला कोई नहीं हैं.
हसन ने कहा,’ इससे बड़ी कोई सच्चाई नहीं है कि अमेरिका को एक बेवकूफ चला रहा है. जो सीरिया, इराक या इस्लाम के बारे में कुछ नहीं जानता.’ अबी-अल हसन की तरफ से जारी मेसेज में कहा गया, ‘अमेरिका तुम डूब गए हो और तुम्हें बचाने वाला कोई नहीं है. दुनिया के हर हिस्से में तुम खिलाफत के सैनिकों (ISIS आतंकी) के लिए शिकार बन गए हो. तुम बर्बादहो गए हो और तुम्हारी तबाही सबके सामने है.’ बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही ISIS को हराने के लिए अमेरिकी सेना को 30 दिन के अंदर व्यापक रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया था.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को इस कुख्यात आतंकी समूह के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए. इसके बाद से ही अमेरिका पूरी दुनिया से ISIS के खात्मे की बात कर चुका है. इराक के रक्का और सीरिया के मोसुल में ISIS आतंकियों को मुंह की खानी पड़ी है. अमेरिकी समर्थक सैनिकों ने ISIS के आंतिकियों को यहां से खदेड़ डाला है.