जब हैरी मेट सेजल’ का सॉन्ग ‘राधा’ हुआ रिलीज

Entertainment

निर्देशक इम्तियाज अली की बहुचर्चित आगामी फिल्म ‘जब हेरी मेट सेजल’ के निर्माण में व्यस्त चल रहे है. इस फिल्म में हमे शाहरुख़ व अनुष्का शर्मा नजर आने वाले है. फिल्ममेकर इम्तियाज अली की इस फिल्म के लिए आजकल शाहरुख़ खान अपना खूब पसीना भी बहा रहे है. तथा अब तो इस फिल्म का एक मिनी ट्रेलर भी शाहरुख़ खान ने रिलीज कर दिया है.

जी हाँ, जनाब बता दे कि, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और खूबसूरत अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का कुछ मिनी ट्रेलर भी रिलीज कर दिए गए है. अब इस फिल्म का एक सॉन्ग भी रिलीज हो गया है जिसके बोल है ‘राधा’. बता दे कि, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का पहला सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया है.

गाने का नाम राधा है. गाना को फुल पंजाबी टच दिया गया है जिसे सुनकर तो लगता है कि ये चार्टबस्टर में जरूर अपनी जगह बनाएगा. गाने को शाहरुख की रेड चिली प्रोडक्शन के ट्विटर पेज पर रिलीज किया गया.