सेंसर ने रखी शर्त…

Entertainment

अभिनेता शाहरुख़ खान जो के एक बार फिर से अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल के चलते लौंट रहे है इस फिल्म में हमे शाहरुख़ संग अनुष्का शर्मा नजर आने वाली है इस फिल्म के लिए शाहरुख़ आजकल खूब मेहनत भी कर रहे है. बता दे की फिल्म का निर्देशन किया है दिग्गज फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने जो के बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी फिल्मो के लिए भी जाने जाते है. शाहरुख़ खान को भी उनकी इस फिल्म पर पूरी तरह से क्रश है. अब इस फिल्म के बारे में हमे कुछ और भी नया फ़साना सुनने को मिल रहा है. अबकी बार फिल्म पर सेंसर ने अपनी निगाहे टेढ़ी की है. जी हां बता दे कि, सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने शुक्रवार को कहा कि वो फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ में ‘इंटरकोर्स’ शब्द को मंजूरी दे देंगे अगर मेकर्स(इम्तियाज) 01 लाख लोगों का वोट अपने समर्थन में ले आएं.

एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, “आप पब्लिक से वोट ले आईए और मैं फिल्म में ‘इंटरकोर्स’ शब्द को मंजूर कर दूंगा. मुझे एक लाख वोट चाहिए और मैं देखना चाहता हूं कि भारतीय परिवार सही में इतना बदल गया है कि वो अपने 12 साल के बच्चे को इस शब्द का मतलब समझाना चाहते हैं.”

जी हां जनाब इस फिल्म के अभी हाल ही में कुछ मिनी ट्रेलर भी रिलीज हुए है जिसमे कि एक शॉट में  शाहरुख को अनुष्का एक बॉन्ड साइन करने को कहती हैं. जिसका मतलब था कि ‘अगर हम दोनों के बीच कोई फिजीकल रिलेशन(‘इंटरकोर्स’) बनता है तो इसके लिए शाहरुख कोई हर्जाना नहीं देना होगा.’ जिसके बाद सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी ने मीडिया से बात-चीत में कहा था कि, फिल्म के ट्रेलर से इस शब्द को हटा कर मेकर्स से दोबारा मंजूरी के लेने को कहा गया था जो अभी तक नहीं किया गया है.