इंटरकोर्स’ में उलझी जब हैरी मैट सेज़ल

Entertainment

भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज़ निहलानी जो के एक बार फिर से शाहरुख़ खान की आगामी फिल्म ‘जब हैरी मैट सेज़ल’ के चलते सुर्खियों में आ गए है. बता दे कि, बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म ‘जब हैरी मैट सेज़ल’ के एक प्रोमो पर आपत्ति जताने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. निहलानी ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फ़िल्म के प्रोमो में ‘इंटरकोर्स’ शब्द पर आपत्ति जताई है.

बॉलीवुड के किंग खान बोले तो हमारे शाहरुख़ खान जो के एक बार फिर से अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल के चलते लौंट रहे है इस फिल्म में हमे शाहरुख़ संग अनुष्का शर्मा नजर आने वाली है इस फिल्म के लिए शाहरुख़ आजकल खूब मेहनत भी कर रहे है. बता दे की फिल्म का निर्देशन किया है दिग्गज फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने जो के बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी फिल्मो के लिए भी जाने जाते है. शाहरुख़ खान को भी उनकी इस फिल्म पर पूरी तरह से क्रश है.

अब इस फिल्म के बारे में हमे कुछ और भी नया फ़साना सुनने को मिल रहा है. अबकी बार फिल्म पर सेंसर ने अपनी निगाहे टेढ़ी की है. जी हां बता दे कि, सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने शुक्रवार को कहा कि वो फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ में ‘इंटरकोर्स’ शब्द को मंजूरी दे देंगे अगर मेकर्स(इम्तियाज) 01 लाख लोगों का वोट अपने समर्थन में ले आएं.