जैकलीन फर्नांडिस टीवी रिपोर्टर और टीवी होस्‍ट में भी है निपुण

Entertainment

आपको बता दे की मिस श्रीलंका रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जिनका आज जन्मदिन है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस जिनके सेक्सी लुक की चर्चा हर तरफ होती है. उन्हें इस समय बॉलीवुड की सबसे हॉट और सेक्सी एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. बॉलीवुड की इस सुन्दर अदाकारा ने अभिनय में भी अपना नाम कमाया है. इसी वजह से आज उन्हें बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है.

कम ही लोग जानते हैं कि जैकलीन ने मास कम्‍युनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. उन्‍होंने ये डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से ली थी. बतौर मॉडल करियर शुरू करने से पहले जैकलीन टीवी रिपोर्टर और टीवी होस्‍ट काम किया करती थीं. जैकलीन ने घुड़सवारी भी सीखी है. उन्‍होंने मुंबई के प्राइवेट राइडिंग क्‍लब Amateur Riders Club से इसे सीखा. वे कई भाषाएं बोल सकती हैं. अंग्रेजी, हिंदी के अलावा जैकलीन को फ्रेंच, स्‍पैनिश और एरिबिक भी आती है.