देखा जाए तो अभी हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा व जैकलीन फर्नांडिस के दमदार अभिनय से सजी फिल्म हम बात कर रहे है फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ के बारे में जिसमे कि इन दोनों का ही दमदार अभिनय हमे देखने को मिलने वाला है. वैसे भी फिल्म के कुछ सॉन्ग भी अपना धमाल मचा रहे है तो वही जैकलीन व सिद्धार्थ के बारे में हमे नई बात पता चल रही है. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड के कई स्टार सेट पर सीन्स करते वक्त अपने किरदार में जान डालने के लिए इतना खो जाते है कि उन्हें ये पता नहीं चलता कि डायरेक्टर ने कट बोल दिया और ये सबकुछ ओपन में हो रहा है.
हाल में ऐसा ही वाकैया ‘अ जेंटलमैन’ के सेट पर देखने को मिला. फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और जैकलीन फर्नाडिस एक किसिंग सीन शूट कर रहे थे इस दौरान वे दोनों अपने किरदार में इतना खो गए कि डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को किस करने में मगन रहे. वैसे भी अभी फ़िलहाल यह दोनों ही कलाकार अपनी इस फिल्म के रिलीज के लिए खासा रूप से उत्साहित भी है.