जेवर में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सरकार ने दी मंजूरी

Society

दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने का रास्‍ता अब बिल्‍कुल साफ हो गया है। शनिवार को एविएशन मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने जेवर में प्रस्‍तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट की योजना को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि हमनें जेवर (ग्रेटर नोएडा) में ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट की स्‍थापना को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। इससे एनसीआर में लगतार बढ़ती हवाई जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले 10-15 सालों में हर साल 3 से 5 करोड़ यात्रियों का प्रबंधन करेगा। यमुना एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नोएडा एयरपोर्ट के लिए 3,000 हेक्‍टेयर जमीन को अधिसूचित किया है। पहले चरण में केवल 1000 हेक्‍टेयर का ही विकास किया जाएगा। राजू ने बताया कि इस प्रोजेक्‍ट पर 20,000 करोड़ रुपए का निवेश होने की उम्‍मीद है।

यह नया एयरपोर्ट दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भीड़ को कम करने में मदद करेगा। दिल्‍ली एयरपोर्ट टर्मिनल प्रतिवर्ष 6.2 करोड़ यात्रियों को हैंडल कर सकता है। 2016-17 में यहां 5.77 करोड़ यात्री आए। राजू ने कहा कि हमें उम्‍मीद है कि 2020 तक दिल्‍ली में यात्रियों की संख्‍या बढ़कर 9.1 करोड़ और 2024 तक 10.9 करोड़ पर पहुंच जाएगी। एनसीआर में दूसरा एयरपोर्ट जेवर में स्‍थापित करने का सबसे पहले प्रस्‍ताव पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने 2002 में दिया था।