झारखंड लोक सेवा आयोग ने नॉन-एकेडमिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें, भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
शैक्षिक योग्यता – एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 396 पद
रिक्त पदों का नाम – नॉन-एकेडमिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर (Non-Academic Specialist Doctor)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 13-07-2017 को शाम 05:00 PM तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 17-07-2017
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी -विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 9,300-34,800 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा |
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 600 (General/BC-II/EBC-I) / 150 (SC/ST of Jharkhand) /- रहेगी.
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है.