नई दिल्ली -भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जब से महिला वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश किया है. तभी से उनको सम्मान मिलना शुरू हो गया है. चाहे भारतीय महिला टीम फाइनल में हार गई हो उनका होंसला भारतीयों ने सम्मान देकर बढ़ाया है.इसी कड़ी में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) मंगलवार को अपने वार्षिक सम्मान समारोह में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को 10 लाख रुपए का नगद इनाम प्रदान कर सम्मानित करेगा.
गौरतलब है कि पिछले महिने इंग्लैंड में हुए महिला वर्ल्डकप में भारत को इंग्लैंड के हाथों 9 रनो से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुचने में महिला टीम की अहम सदस्य रही झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए फाइनल मैच में झूलन ने शानदार गेंदबाजी की थी और 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 50 ओवरों में सात विकेट पर 228 रनों पर सीमित कर दिया था.