भारत के एकमात्र उघाेगपति मुकेश अंबानी Reliance इंडस्ट्रीज लि.(आर.अाई.एल.) की पिछले वर्ष लांच की गई टैलीकाॅम कंपनी Reliance Jio काे चालू वित्त वर्ष अौर आपने वाले वित्त वर्ष के दौरान सस्ती सेवाएं देने के कारण कुल 311 अरब रुपए का नुकसान हाेने की संभावना दिखाई दे रही है, हालांकि बाद में बाजार हिस्सेदारी बढ़ने के साथ उसका नुक्सान कम हाेगा अौर वित्त वर्ष 2012-22 तक प्राॅफिटकमाना शुरु कर सकती है।
ब्राेकरेज तथा इन्वैस्टमैंट कंपनी सी.एल.एस.ए. की रिपाेर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में जियाे काे 196 अरब रुपए अौर 2018-19 में 115 अरब रुपए का नुकसान हाे सकता है, अगर वित्त वर्ष 2019-20 तक वह 30 प्रतिशत रुपए बाजार हिस्सेदारी अौर 809 अरब रुपए का रैवेन्यू कमाने में सफल रहती है ताे वह प्राॅफिट में अा जाएगी जबकि 22 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी अौर 600 अरब रुपए के रैवेन्यू के साथ प्राॅफिट कमाने के लिए उसे वर्ष 2021-22 तक का इंतजार करना हाेगा।