रिलायंस जिओ ग्राहकों के लिए यह शानदार मौका है जिसमें वो जिओ प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपए में 3 महीने तक फ्री डेटा आॅफर का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल जिओ के ‘समर सरप्राइज ऑफर’ पर ट्राई ने रोक लगाने का आदेश दिया है, लेकिन अभी कंपनी का यह आफर चालू है। आपको बता दें कि जिओ वेबसाइट jio.com के पेज पर अभी भी एक नोटिफिकेशन है, जिसमें कहा गया है कि समर सरप्राइज ऑफर कुछ ही समय में बंद हो जाएगा, लेकिन अभी तक बंद नहीं हुआ है। ऐसे में इस आॅफर के लिए सबस्क्राइब करने का यह शानदार मौका है।
जल्द बंद होगा आॅफर
जिओ की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में लिखा है ‘ट्राई ने 3 महीने के समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने के लिए कहा है। ऐसे में आने वाले कुछ ही समय में इसे वापस ले लिया जाएगा, हालांकि तब तक इसका सबस्क्रिप्शन लेने यूजर्स को इस ऑफर के तहत दी गई सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी।’
ये है समर सरप्राइज आॅफर
गौरतलब है कि जिओ अपना समर सरप्राइज ऑफर 31 मार्च को जारी किया था। इसमें 15 अप्रैल से पहले 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप सहित 303 रुपए का रिचार्ज कराने वाले ग्रहकों को अगले तीन महीनों तक इंटरनेट डेटा और वॉयस कॉल फ्री मिलेंगे।