रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के बाद अब देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने भी अपने यूजर्स के लिए कई प्लान लॉन्च किए हैं. ताकि यूजर्स उनके ऑफर की तरफ आकर्षित हो सके. जहां एयरटेल ने 399 रुपये, 345 रुपये और 244 रुपये वाले 3 नए प्लान्स पेश किए हैं. वहीं, वोडाफोन ने 352 रुपये, आइडिया ने 297 रुपये और 447 रुपये वाले प्लान्स लॉन्च किए हैं. आज हम आपको इन सभी कंपनियों के प्लान्स विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे आप ये समझ पाएंगे की आपके लिए कौन-सा प्लान ज्यादा बेहतर है और अपने लिए बैस्ट ऑफर चुन सकेंगे.
एयरटेल प्रीपेड प्लान-
यह प्लान 399 रूपए का है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल (300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह) की जा सकती है. तय सीमा के बाद 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क देना होगा. साथ ही 70 जीबी 4जी डाटा भी दिया जा रहा है. यूजर को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा.
वही इसका दूसरा ऑफर 354 रूपए का है, जिसमें यूजर्स को 56 जीबी 4जी डाटा (2 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन) दिया जाएगा. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी. साथ ही कॉलिंग के लिए 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह दिए जाएंगे, जिसके बाद 30 पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा.
एयरटेल का ये तीसरा ऑफर 244 रूपए का है. इस ऑफर में यूजर को 70 दिनों की वैधता के साथ 70 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा. साथ ही इसमें अनलिमिटेड एयरटेल से एयरटेल कॉलिंग (300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह) की सुविधा भी दी जाएगी. इसके बाद 30 पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा.
वोडाफोन प्लान-
यह ऑफर 352 रूपए का है. इसमें यूजर्स को 56 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डाटा दिया जाएगा. ह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है. आपको बता दें कि जिन यूजर्स को कंपनी की तरफ से यह मैसेज मिलेगा, वही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर के लिए यूजर्स को माई वोडाफोन एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद एप में जाकर सबसे नीचे की तरफ ऑफर सेक्शन पर क्लिक करें. अगर आपको वोडाफोन ये ऑफर दे रहा होगा, तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको यह ऑफर नजर आ जाएगा.
आइडिया प्लान-
यह ऑफर 447 रूपए का है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे. इसके बाद 30 पैसे प्रति मिनट के दर से शुल्क लगेगा. इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी.
टीप: यह केवल प्रारम्भिक जानकारी है.अधिकृत जानकारी संबंधित कंपनी या उनके प्रतिनिधि से ही प्राप्त करें.