हम छोटे होते हैं तो कई बार हमे अजीबो गरीब आदत होती थी। पेम खाने की ,चॉक खाने की। जी हाँ ,बहुत से बच्चों के साथ होता है जिन्हें चॉक खाना अच्छा लगता है। बचपन में टीचर्स और घरवालों से छिप कर चॉक ज़रूर खाया होगा। पकड़े जाने पर मार भी खाई होगी। लेकिन एक महिला हैं, जो आज भी अपने बचपन में जीती हैं। उसे चॉक खाना किसी भी काम से ज़्यादा पसंद है, और ज़रूरी भी लगता है।
आपको जान कर हैरानी तो हुई होगी। लेकिन इंग्लैंड के शहर Birmingham की रहने वाली Stacie Cowley के लिए चॉक खाना रोज़ की बात है। 25 साल की Stacie ने अपनी जॉब को बाय बोल दिया और सेक्स लाइफ़ को भी ना कह दिया। क्योंकि वो बस अपनी ज़िंदगी में चॉक खाना चाहती थीं। Stacie के मुताबिक, ‘चॉक में कोई स्वाद नहीं होता, लेकिन मुझे उसकी बनावट और रंग बेहद पसंद हैं’. अपनी जॉब और सेक्स लाइफ़ के बारे में Stacie कहती हैं कि ‘मुझे कुछ और करना बिलकुल पसंद नहीं, मुझे अपना पूरा वक़्त सिर्फ़ चॉक खाने में बिताना है और कुछ नहीं’. कई सालों से चॉक खाने के कारण उनके शरीर में पोषक तत्व की कमी हो गई है।
चॉक खाने का उनका शरीर इतना आदि हो गया है कि कुछ और खाते ही उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। 12 साल की उम्र से Stacie चॉक खा रही हैं. इसकी शुरुआत स्कूल में ही हुई थी और आज ये एक आदत बन चुकी है।