इंदौर IIT में कई पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार करे आवेदन

Career

IIT इंदौर, मध्य प्रदेश- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ऑफिसर, इंजीनियर, नर्स एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता – 10 वीं / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / पीजीडीसीए / इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / मास्टर डिग्री + 2-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 25 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 9,12,13 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है
1. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer)
2. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Assistant Executive Engineer)
3. असिस्टेंट आईटी ऑफिसर (Assistant IT Officer)
4. मेडिकल ऑफिसर – फीमेल (Medical Officer – Female)
5. सर्वर प्रोग्रामर (Server Programmer)
6. असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफिसर (Assistant Placement Officer)
7. स्टाफ नर्स (Staff Nurse)
8. मैनेजर (Manager)
9. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (Junior Hindi Translator)
10. टेक्निकल असिस्टेंट – एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Technical Assistant – Academic Infrastructure)
11. डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)
12. डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)
13. लैब इन-चार्ज / ऑफिस इन-चार्ज (Lab In-charge / Office In-charge)
14. ऑफिसर – स्टूडेंट्स एक्टिविटीज़ एंड फैसिलिटीज़ (Officer – Students Activities and Facilities)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 23-06-2017 को शाम 05:00 PM तक
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय – 30-06-2017 को शाम 05:00 PM तक

आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 26-05-2017 के अनुसार 45 (पोस्ट – 1-5,14) / 40 (पोस्ट – 6-9) / 35 (पोस्ट – 10-13) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं .

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1-5 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 6 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 7,8,9 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 10 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 11 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 12 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 13 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 14 – 50,000-70,000 /- रुपये
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करे.