MBBS और BDS डिग्री धारक के लिए अच्छी जॉब, करे आवेदन

Career

नई दिल्ली राव तुला राम मेमोरियल हॉस्पिटल ने सीनियर एवं जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें, भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं –

शैक्षिक योग्यता – एमबीबीएस डिग्री / बीडीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 51 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident)
2. जूनियर रेसिडेंट (Junior Resident)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 18-06-2017 को दोपहर 03:00 PM तक
इंटरव्यू की तिथि – Post – 1 – 19-06-2017 | Post – 2 – 20-06-2017
इंटरव्यू का परिणाम घोषित करने की तिथि एवं समय – 23-06-2017 को दोपहर 03:00 PM से
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी -विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 67,000-2,08,700 /- रुपये
पोस्ट 2 – 56,100-1,77,500 /- रुपये

आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है .