12वीं उम्मीदवार के लिए ऑडिटर, एकाउंटेंट एवं क्लर्क पदों पर भर्ती

Career

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने ऑडिटर / एकाउंटेंट एवं क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें,भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –

शैक्षिक योग्यता – 12 वीं / स्नातक डिग्री + अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / राज्य स्तर पर अपने देश / राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 171 पद
रिक्त पदों का नाम – Only for Sports Persons
1. ऑडिटर / एकाउंटेंट (Auditor / Accountant)
2. क्लर्क (Clerk)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 30-07-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 18-27 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, फिटनेस टेस्ट और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन कैसे करें – इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है.