डेनमार्क में रहने वाले हेनरिक जेपीसन ने मात्र 28 साल की उम्र में दुनिया के लगभग सभी देशों की यात्रा कर ली है. हेनरिक ने 17 साल की उम्र में पहली बार इजिप्ट का दौरा किया था. उनकी इस यात्रा की खास बात यह रही की उन्होंने दुनिया की सैर कई तरह की जुगाड़ की मदद से कम से कम पैसों में की.
2010 से फुल टाइम ट्रैवलिंग करने वाले हेनरिक 193 देशों की यात्रा कर चुके हैं. अपनी यात्रा के रोचक अनुभवों को हेनरिक ने ब्लॉग और सोशल मीडिया के माध्यम से सबके साथ शेयर भी किया. 3 हजार दिनों की यात्रा में करीबन 54 लाख रुपए का खर्च भी आया. हालांकि, एक दिन के खर्च का औसत 1700 रुपए ही हुआ. हेनरिक ने 200 अलग-अलग एयरलाइन्स में करीब 900 बार उड़ान भरी और करीब एक हजार होटल में ठहरे. इन दिनों उसने 9 पासपोर्ट भी बदल डालें. डेनमार्क में रहने वाले हेनरिक जेपीसन ने मात्र 28 साल की उम्र में दुनिया के लगभग सभी देशों की यात्रा कर ली है. हेनरिक ने 17 साल की उम्र में पहली बार इजिप्ट का दौरा किया था. उनकी इस यात्रा की खास बात यह रही की उन्होंने दुनिया की सैर कई तरह की जुगाड़ की मदद से कम से कम पैसों में की.
2010 से फुल टाइम ट्रैवलिंग करने वाले हेनरिक 193 देशों की यात्रा कर चुके हैं. अपनी यात्रा के रोचक अनुभवों को हेनरिक ने ब्लॉग और सोशल मीडिया के माध्यम से सबके साथ शेयर भी किया. 3 हजार दिनों की यात्रा में करीबन 54 लाख रुपए का खर्च भी आया. हालांकि, एक दिन के खर्च का औसत 1700 रुपए ही हुआ. हेनरिक ने 200 अलग-अलग एयरलाइन्स में करीब 900 बार उड़ान भरी और करीब एक हजार होटल में ठहरे. इन दिनों उसने 9 पासपोर्ट भी बदल डालें.हेनरिक ने अपने अनुभवों के आधार पर कुछ ट्रेवल टिप्स भी दिये. उनके अनुसार टे्रवल करते समय हमेशा कम सामान ही कैरी करें, ठहरने के लिए काउचसर्फिंग का सहारा लें. अगर गाडियों में लिफ्ट लेनी पड़े तो बिल्कुल भी संकोच न करें. एयरलाइन्स के सस्ते ऑफर्स पर नजर रखें.