जुगाड़ के मामले में नहीं है कोई भारत का सामी

OMG!

भारत एक जुगाड़ू देश तो है ही। ये तो आप जानते ही हैं। और जुगाड़ में भारतीय कुछ भी कर सकते हैं। ये भी जानते हैं लेकिन जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो देख कर तो आप भी सोचेंगे कि ये भी हद ही हो गयी है। मतलब कुछ अजीब भी है कुछ हँसाने वाली भी है। जो भी है कमाल है।

तो जानना चाहेंगे कि अब कौनसी जुगाड़ की हैं इन भारतियों ने। तो आइये मिलवाते हैं इनकी कुछ नई कलाकारी से। हर मुश्किल को आसान कर दे जुगाड़,फटे नोट को तुरंत चला दे जुगाड़ है तो नौकरी है।

भारतीयों की रगों में खून के साथ जुगाड़ भी दौड़ते हैं। कहते हैं जब ऊपर वाला एक दरवाजा बंद करता है, तो दूसरा खोल देता है। लेकिन जब सब दरवाज़े बनाड़ होजाते हैं तो इंडियंस खोलते हैं जुगाड़ के दरवाज़े। तो देखिये इनकी जुगाड़।