वैसे तो भारत के लोग ही जुगाड़ में सबसे आगे होते हैं और इनसे आगे शायद ही कोई होगा। लेकिन कुछ विदेशी भी हैं जो भारतीयों को फॉलो करते हैं। वैसे आज कल लोग कुछ ज्यादा ही जुगाड़ में लगे रहते हैं हर कोई चाहता है कि बाजार से खरीदी गयी चीज़ ज्यादा से ज्यादा चले लेकिन अगर वो ख़राब हो गयी तो उसका रीयूज़ करना अच्छे से आता है।
और इसी जुगाड़ में कभी कभी कुछ ऐसे काम कर लेते हैं कि पूछिये मत। कभी कभी कोई चीज़ अच्छी बन जाती है तो कभी ऐसी कि आप अपनी हँसी रोक नहीं पाते।
कोई वस्तु खराब हो जाती है तो लोगों में छिपा मकैनिक और इंजीनियर अपने आप बाहर आ जाता है।
जैसी आवश्यकता वैसा ही अविष्कार कर लेते हैं। इन्ही जुगाड़ों की तस्वीरे लाए हैं हम आपके लिए जो भारतीयों की नहीं बल्कि विषयों की जुगाड़ है। देखिये ज़रा इन तस्वीरों को।