जुनैद के गांव वालों ने काली पट्टी बांधकर अता की नमाज

Society

दुनियाभर में ईद का त्यौहार लोग मना रहे हैं. जहां पर लोग नए कपड़े पहन अपने रिश्तेदारों से मिल रहे हैं, वहीं भारत का एक गांव ऐसा भी है जहां लोग ईद के दिन मातम मना रहे हैं. हरियाणा में जुनैद का परिवार अपने बेटे की मौत के गम डूबा हुआ है. जुनैद के गांव वालों ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अता कर आपना विरोध जताया. जुनैद के गांव खंदावली में बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. जो भी मिलने आ रहे हैं उन्होंने अपने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी है.

अब लोगों की मांग है कि जुनैद को इंसाफ मिलना चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे. बता दें कि गांव खंदावली निवासी हासिब पुत्र जलालुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 22 जून को वह, उसका भाई जुनैद व शाकिर ईद का सामान खरीदने के लिए रेलगाड़ी से सदर बाजार दिल्ली गए थे.

वहां सामान खरीदने के बाद वे साढ़े पांच बजे दिल्ली से ईएमयू से लौट रहे थे. उन्होंने वहां से ओखला रेलवे स्टेशन पर करीब 15 से 20 यात्री डिब्बे में चढ़ गए और धक्का मुक्की करने लगे. जब हासिब व उसके भाईयों ने विरोध किया तो उन यात्रियों में से कुछ ने उनसे गाली गलौच की, जिसका विरोध करने पर एक लड़के ने हासिब व उसके भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में जुनैद की मौत हो गई, जबकि हासिब व शाकिर जख्मी हो गए थे.