मेरी फिल्म पर सिंधिया जी इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं

Entertainment

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ के बारे में जो के अपने रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. बता दे कि, अभिनेत्री कीर्ति कुल्हाड़ी व एक्टर निल नितिन मुकेश के दमदार अभिनय से सजी फिल्म इंदु सरकार के पूर्व में कुछ पोस्टर भी रिलीज हुए थे तथा अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. बता दे कि, 1973 की इमरजेंसी पर बन रही निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में एक्टर नील हमे संजय गांधी के किरदार में नजर आने वाले है.

1975 से 1977 तक भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर के समय पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी के बारे में अभी ज़्यादा खुलासा नहीं किया गया है. अब मधुर की इस फिल्म पर कांग्रेस प्रवक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जी हाँ बता दे कि, कांग्रेस की आलोचनाओं का सामना कर रही फिल्म ‘इंदु सरकार’ के निर्देशक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मधुर भंडारकर का कहना है कि वह कांग्रेस प्रवक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सम्मान करते हैं, लेकिन फिल्म के बारे में उन्होंने जो टिप्पणी की है, इसकी अपेक्षा उन्हें नहीं थी.

गौरतलब है कि सिंधिया ने सोमवार को कहा था, “इस फिल्म को बनाने के पीछे जिस संगठन और व्यक्ति का हाथ है, उसे हम अच्छी तरह जानते हैं. हम फिल्म में दिखाए गए झूठ की निंदा करते हैं.” भंडारकर ने बताया, “मैं हैरान हूं कि पूरी फिल्म देखे बिना ज्योतिरादित्य इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? एक व्यक्ति के तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे उनसे यह अपेक्षा नहीं थी. फिल्म का सिर्फ एक ट्रेलर सामने आया है, जहां मैंने किसी भी राजनेता के नाम का जिक्र नहीं किया है.