तो क्या अब करन जौहर की शक्ल तक नहीं देखना चाहती हैं काजोल!

Entertainment

बॉलीवुड में ना तो किसी की दुश्मनी पक्की होती है ना दोस्ती, कुछ ऐसा ही हुआ है करन जौहर और काजोल के साथ भी. करन और काजोल ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. एक दौर था जब फिल्मी गलियारों में दोनों की फ्रेंडशिप के चर्चे आम थे. पर अब दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है.

काजोल से मीडिया ने जब पूछा कि क्या वो करन जौहर के साथ कोई फिल्म करेंगी तो काजोल का जवाब था, ‘जिस के साथ मेरी बात तक नहीं होती है उसके साथ फिल्म कैसे कर सकती हूं.’ काजोल ने आगे कहा, ‘करन के साथ मेरा कोई कॉन्टेक्ट नहीं है, अगर मेरा कोई और दूसरा दोस्त मुझे फिल्म ऑफर करेगा तो निश्चित तौर पर मैं उसे करुंगी.

तो ऐसे में उनके लिए 100 फीसदी ना है.’ वैसे ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब करन, काजोल को अपने लिए लकी चार्म मानते थे. खैर अब कहानी बदल चुकी है और करन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी एन अनसुटेबल ब्वॉय में अपने और काजोल के बिगड़े हुए रिश्तों के बारे में खुलासा किया था कि कैसे पक्की दोस्ती के बाद दोनों को अब एक दूसरे की शक्ल भी देखना गवारा नहीं रहा.