न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा : चैम्पियंस ट्रॉफी में चूक के लिए जगह नहीं

Sports

1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें उत्साहित दिखाई दे रही हैं। गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि हम टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं लेकिन हम जानते हैं कि भले ही कुछ भी हो लेकिन क्रिकेट में चूक की कोई जगह नहीं होती। सभी टीमों ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं।

न्यूजीलैंड के कप्तान ने उम्मीद जताई है कि चैम्पियंस ट्राफी में उनकी टीम बेहतर परिणाम हासिल करेगी। न्यूजीलैंड ने 2015 में बेस्ट आफ फाइव वनडे सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी लेकिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए इसे 3-2 से जीतकर इसे यादगार कर दिया था।

दोनों टीमें ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ हैं। विलियम्सन बतौर कप्तान पहले बड़े 50 ओवर के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की अगुवाई को तैयार हैं।