क्वीन कंगना का भी योग

Entertainment

चर्चित अदाकारा हम  बात कर रहे है खूबसूरत मोहतरमा कंगना रनौत के बारे में जो के फ़िलहाल अपनी फिल्मो के चलते खासा व्यस्त चल रही है. बता दे कि अभिनेत्री कंगना पहले ही कह चुकी है की वह जल्द ही अभिनय के अलावा निर्देशन के क्षेत्र में भी अपने मखमली पैर रखने वाली है. वैसे भी हमबॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को बॉलीवुड की रिवाल्वर रानी के रूप में भी जानते है. जी हाँ, जनाब अपनी फिल्म रंगून के बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ के चलते नजर आने वाली है.

वैसे भी देखा जाए तो जनाब आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर भारत समेत दुनियाभर में इसे लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े सितारे भी योग का हिस्सा बन रहे हैं. आज बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की भी योग करती कुछ तस्वीरे सामने आई हैं.

आपको बता दें कि कंगना पिछले 10 साल से योगा कर रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप भी कह सकते हैं कि वाकई उनके फिटनेस का राज तो योगा ही है. इस तस्वीर में कंगना के साथ उनके योग गुरू सुर्य नारायण सिंह हैं. पिछले कई दिनों से ये अभिनेत्री योग सेशल भी अटेंड कर रही थीं.