बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री बोले तो हमारी कंगना रनौत जो के अपनी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ में खासा व्यस्त है. बता दे की पूर्व मे हमे इस फिल्म के बारे में यह भी पता चला है की इस फिल्म की शूटिंग जो पूर्व में ही खल्लास हो गई है. जी हां अब तो कंगना रनौत की आने वाली फिल्म सिमरन का पूर्व में ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है. इसमें आपको कंगना रनौत का क्यूट और अल्हड़ अंदाज देखने को मिलेगा. इसमें कोई शक नहीं है कि कंगना रनौत इस फिल्म से एक बार धमाका करने को तैयार हैं.
भले ही कंगना की पिछली फिल्म रंगून बॉक्स ऑफस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन सिमरन के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इस बार कंगना फिर से छा जाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट कर रहे हैं जो इस साल 15 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. दरअसल, कंगना की जब पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ आयी थी, उस फिल्म में भी कंंगना का नाम सिमरन ही था. यानि परदे पर वह पहली बार सिमरन के किरदार के नाम से जानी गईं. कंगना इस बारे में बातचीत करते हुए कहती हैं कि जी हांं, यह सच है कि इस नाम से मेरा खास कनेक्शन है. चूंकि मेरी पहली फिल्म में भी मेरा किरदार सिमरन का ही था. तो मेरे लिए सिमरन से सिमरन तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है. बहरहाल अब सभी को कंगना की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.