KANK को फिर से बनाना चाहते है करण जोहर

Entertainment

फिल्मकार करण जौहर अपनी फिल्म कभी अलविदा ना कहना को फिर से बनाना चाहते हैं.  करण जौहर ने प्रीति जिंटा,अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, और रानी मुखर्जी जैसे सितारों को लेकर कभी अलविदा ना कहना फिल्म बनायी थी. करण  का कहना है कि वह ‘कभी अलविदा न कहना’ को एक बार फिर से बनाना चाहते हैं.

करण का कहना है कि इस बार वे इसे भव्य स्तर पर न बनाकर कथानक के अनुरूप ही रखना चाहेंगे. करण की फिल्म‘ कभी अलविदा न कहना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर थी.  करण ने कहा, ‘फिल्म को लेकर दर्शक दो भागों में बंट गया था. दर्शकों के एक वर्ग को फिल्म पसंद आई, जबकि दूसरे वर्ग को यह बिल्कुल पसंद नहीं आई. मैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे बोल्ड सबजेक्ट पर फिल्म बनाना चाहता था. इस फिल्म की स्टोरी के लिए भव्यता की जरूरत बिलकुल नहीं थी. इसीलिए मैं भव्यता के बिना ही इसे दोबारा बनाना चाहता हूं.