नई दिल्ली -भारत के पूर्व महान ऑल राउंडर कप्तान कपिल देव का मानना है की भारत मे तेज गेंदबाजों की फ़िलहाल कोई कमी नहीं है .हमारे पास ऐसे गेंदबाज है जो विश्व स्तर पर गेंदबाजी किसी भी कंडीशन में कर सकते है. भारतीय टीम स्पिनरों के आलावा तेज गेंदबाजो पर भी भरोसा कर सकती है .
आपको पता होगा कि भारत एक समय में तेज गेंदबाजों कि कमी महसूस करता था. तब एक आध ही तेज गेंदबाज हुआ करता था, तब कपिल पाजी जैसे बॉलर ही टीम को संभाला करते थे. फ़िलहाल तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव अच्छा खेल रहे है. ये सवाल पूछे जाने पर कपिल पाजी ने कहा आप ने मेरे दिल कि बात कह दी. पहले हम स्पिनरों पर निर्भर रहा करते थे. आज तेज गेंदबाजी में हमने सुधार किया है.
भारत के पास इस समय तेज गेंदबाजों कि अच्छी खासी लिस्ट है जो कभी भी खेलने को तैयार है. रवि शास्त्री के सवाल का जबाव पर कपिल बोले ये उनकी राय है. जिसे आप मान लो या नकार दो .इससे पहले रवि शत्रि ने कहा था कि वर्तमान टीम 20 साल पहले की टीम से बेहतर है .हार्दिक पंडिया की भी तारीफ की है. साथ ही डेथ ओवर में अच्छी गेंद डालने बाले बुमराह की भी तारीफे की थी