कपिल मिश्रा ने AAP के 3 विधायकों के खिलाफ केस दर्ज कराया

Society

दिल्ली के पूर्व जल आपूर्ति मंत्री कपिल मिश्रा ने अपनी हत्या कराने को लेकर सिविल लाइंस थाने में आम आदमी पार्टी के तीन नेताओं पर केस दर्ज कराया है। कपिल मिश्रा ने मदन लाल, अमानतुल्ला और जनरैल सिंह के खिलाफ दिल्ली विधानसभा के भीतर हत्या के प्रयास को लेकर केस दर्ज कराया है।

पूर्व आप नेता ने आरोप लगाया था कि 30 मई को जब दिल्ली विधानसभा के भीतर उन्हें बोलने नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब वह बोलने की कोशिश की तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर उनका गला दबा कर मारने की कोशिश की गई।

इसके बाद मार्शलों ने उन्हें आप के विधायकों से बचाया था। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कानून के जानकारों से कानूनी राय लेने के बाद केस दर्ज कराई है। वहीं माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई कर सकती है।