दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अब आम आदमी पार्टी के नेताओं की विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर बुधवार से अनशन पर बैठ गए हैं। कपिल मिश्रा अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक वो अनशन पर ही बैठे रहेंगे। बुधवार सुबह अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा ने आप के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं की सारी जानकारियां सार्वजनिक करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह अनशन नहीं, बल्कि सत्याग्रह है और केजरीवाल जब तक इन यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करते, तब वह भूख हड़ताल पर रहेंगे, बस जल ग्रहण करेंगे। कपिल ने एक लिखित बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा, “इन विदेश यात्राओं के डिटेल्स और इन यात्राओं में खर्च किया गया पैसा कहां से आया। कहां-कहां गए, क्यों गए, क्या-क्या किया और किसके पैसों से ये सब किया गया।
आपने हमेशा कहा कि हमारे पास चुनाव लड़ने के भी पैसे नहीं है, फिर इन विदेश यात्राओं के पैसे कहां से आए? मुझे किसी ने कहा है कि ये जानकारियां सामने आने के बाद आपको जनता एक पल भी कुर्सी पर नहीं रहने देगी। ऐसा क्यों? क्या राज छुपे हैं इन यात्राओं में।” बाद में इस बयान को उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया।