कपिल शर्मा v/s मनोज तिवारी की शूटिंग भी हुई कैंसिल-कैंसिल-कैंसिल….वजह है दूसरी!!

Entertainment

आपको बता दे की टीवी के चर्चित कॉमेडियन बोले तो शर्मा जी यानि की कपिल शर्मा जिनके बारे में आए दिन कुछ न कुछ सुनने को मिलता ही रहता है. पहले कपिल शर्मा ने शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर,अनिल कपूर व अर्जुन रामपाल तक को शूट में ना पहुंचकर चौंका दिया था तथा उसी लिस्ट में हमे पूर्व में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम भी सुनने में आया था. अब उस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है वह है

भोजपुरी स्टार व राजनेता मनोज तिवारी. जी हां बता दे कि, इससे पहले तो हर बार कपिल की खराब तबियत शूट कैंसल होने की वजह होती थी लेकिन इस बार मामला कुछ और है. असल में मुंबई में कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से मनोज तिवारी को बिना शूट किए लॉटना पड़ा. कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शो की शूटिंग कैंसिल हो गई थी. मनोज तिवारी के मुताबिक, ‘मैं द कपिल शर्मा शो में एक भोजपुरी एपिसोड की शूटिंग के लिए गया था. लेकिन मुझे कपिल की तरफ से शूटिंग कैंसिल होने का कॉल आया था. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई कि मनोज को दोबारा शूटिंग के लिए बुलाया जाएगा या नहीं.‘ पूर्व में भी इस हड़ताल के चलते महानायक बिग बी को भी कपिल शर्मा के संग में अपनी शूटिंग को कैंसल करना पड़ा था.