अपनी आगामी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के सिलसिले में मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने स्वीकार किया है कि यह समस्या सिर्फ गांव की नहीं है. शहर के लोग सबसे ज़्यादा खुले में कहीं भी शौच कर देते हैं और फिर उन्हें इस बात का गिल्ट भी नहीं होता है. देखा जाए तो अपनी फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार जो के अपने आस-पास गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहते.
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्म के जरिए अक्षय ग्रामीण इलाकों में शौचालय की कमी जैसे मुद्दे को समाने ला रहे हैं. आपको बता दे कि, अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेमकथा’ के प्रमोशन में इन दिनों चर्चित सितारे भी आगे नज़र आ रहे हैं. पिछले दिनों वरुण धवन व अर्जुन कपूर ने भी फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग अलग वीडियो बनाए थे और अब ऐसा ही कुछ करण जौहर और आलिया भट्ट ने भी किया है. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर और आलिया भट्ट का विडियो रिलीज़ हुआ है, जिसमें दोनों अपने फैन्स को इस वीकेंड पर ‘टॉइलट: एक प्रेमकथा’ को देखने के लिए मोटिवेट करते दिख रहे हैं. आप भी देखिये उनका यह वीडियो.