चर्चित फिल्ममेकर हम बात कर रहे है निर्देशक करण जौहर के बारे में जो के आजकल फिल्मो से कही ज्यादा अपने जुड़वाँ बच्चों यश व रूही के चलते खासा सुर्खियों में चल रही है. बता दे की करण ने अभी हाल ही में अपने जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था जिसमे हमे बॉलीवुड की कई नामी गिरामी हस्तियां नजर आने वाली है.
वैसे भी अभी हाल ही में हमे बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्मकार करण जौहर के साथ तीन फिल्मों के डील साइन करने की चर्चा है. जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पिछले काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं.
जाह्नवी करण के प्रॉडक्शन की किसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह किस फिल्म से डेब्यू करेंगी ऐसी भी चर्चा है कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अपना डेब्यू मराठी की सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ के ऑफिशल हिंदी रीमेक से करेंगी. तो जाह्नवी के बारे में पहले यह भी पता चला था की वह टाइगर संग ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलीवुड में पर्दार्पण करने वाली है.