अब करण ने कंगना को कहा, ‘एहसानफरामोश

Entertainment

आइफा में जिस प्रकार से शो के होस्ट बनकर करण जौहर, वरुण धवन व सैफ अली खान ने सभी फ़िल्मी स्टारों की जो क्लास लगाई थी उनमे हमारी कंगना रनौत का नाम सबसे पहले आता है. जी हां बता दे कि, पूर्व में संपन्न हुए आइफा अवार्ड में शो के होस्ट करण जौहर ने सैफ अली खान और वरुण धवन के साथ मिलकर ‘भाई-भतीजावाद जिंदाबाद’ बोलकर कंगना रनौत का मजाक उड़ाया था. आपको बता दे की वैसे भी इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत जो के अपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ के चलते भी आजकल खासा सुर्खियों में बनी हुई है साथ ही साथ कंगना जो के अभी फ़िलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. पिछले दिनों कंगना ने एक टीवी शो में अपने और रितिक रोशन के रिश्ते की सतहें खोलकर रख दीं थी. अभी हाल ही में जब अभिनेत्री कंगना से पूछा गया कि करण ने उन्हें फिल्मों में काम नहीं दिया, क्या इसलिए कंगना ने उन्हें मूवी माफिया कहा? कंगना ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने उनके साथ एक फिल्म की थी, जिसका नाम था उंगली और इस फिल्म में उनका मात्र 10 मिनट का रोल था. कंगना ने कहा कि वह उनकी जिंदगी की सबसे प्लॉप फिल्म थी इसलिए उनसे उन्हें कोई रोल चाहिए ही नहीं. अब करण जौहर ने भी ट्वीट के जरिए उन्हें जवाब दिया है. करण ने कंगना को अपना जवाब देते हुए दो ट्वीट किए. एक ट्वीट में करण ने लिखा है, ‘एहसानफरामोश लोगों को अपने गिरेबां में झांकने की ज़रूरत है.’