बेगम करीना कपूर खान जो के एक बार फिर से अपने पुराने हॉट शेप में लौंटकर फिल्मो के प्रति चिंतित हो गई है. जी हां बता दे कि, अभिनेत्री करीना कपूर खान जो के देखा जाए तो अभी तो फिल्मो के साथ साथ अपने बेटे तैमूर अली खान के चलते भी सुर्खियों में बन आई है. आपको बता दे कि करीना कपूर खान जो के अभी तो अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के चलते भी चर्चा में है जिसमे की करीना के साथ साथ और भी कई चर्चित कलाकार हमे नजर आने वाले है. अभिनेत्री करीना जो के अभी कुछ समय पहले ही अपने मियां सैफ अली खान व बेटे तैमूर के संग में वेकेशन से लौंटी है.
फिर बच्चे के साथ ही आजकल वह अपनी फिल्म की शूटिंग को भी अंजाम दे रही है. अभिनेत्री करीना कपूर खान जो के मां बनने के बाद फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से कमबैक करने वाली हैं और इस फिल्म की शूटिंग के लिए ही करीना गुरुवार को मुंबई से दिल्ली पहुंच गई हैं. लेकिन यहां करीना अकेले नहीं आई हैं, बल्कि अपने नन्हें नवाब तैमूर को भी लेकर पहुंची हैं. पिछले साल दिसंबर में मां बनीं करीना अपने बेटे से दूर नहीं रहना चाहतीं, लेकिन लगता है शूटिंग में तैमूर को साथ ले जाने पर भी करीना कोई फायदा ही नहीं हो रहा है. शुक्रवार को इस फिल्म की शूटिंग का पहला दिन था और करीना अपनी शूटिंग के लिए तैयार होते हुए भी अपने बेटे को ही मिस करती नजर आईं. करीना अपने एक वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, ‘सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर तैमूर है कहां…?’ इस तरह से करीना इन दोनों ही चीजों को अपने से अलग नहीं करना चाहती है चाहे वह तैमूर हो या फिर फिल्म.