बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा बेगम करीना कपूर खान जो के अब अपने बेटे तैमूर पर से ध्यान हटाकर फिल्मो में सक्रिय हो गई है. देखा जाए तो फ़िल्मों में डेब्यू करने वाले स्टार किड से लेकर नन्हीं सी आंखों वाले स्टार किड तक, लोग इनकी हर हरकत पर नज़र रखते हैं. ये जहां भी जाते है लाइमलाइट का हिस्सा बन जाते हैं. अब आप करीना कपूर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान के बेटे तैमूर को ही ले लीजिये, क्या आपकी निगाहें इनकी तस्वीर से हटती हैं? अब एक बार फिर से नटखट तैमूर अपनी माँ करीना के साथ में अठखेलियां करते हुए तो नजर नहीं आए है लेकिन फिर भी अपने पापा सैफ अली खान के जैसे तो नजर आए है. जी हां बता दे कि, वैसे भी अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के नन्हे तैमूर की नई तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है. ममी-पापा संग हाल ही में अपनी पहली फॉरेन ट्रिप से लौटे तैमूर की अब एक नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में तैमूर काले कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आ रहे है. नवाबी लुक में तैमूर काफी क्यूट और रॉयल नजर आ रहे हैं. तैमूर का यह नवाबी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. यह तस्वीर करीना के फैन क्लब पर शेयर की गई है.
