एकता कपूर जल्द ही फिल्म ‘रागिनी एम-एम-एस 2’ की वेब सीरीज लॉंच कर रही हैं। फिल्म में हॉट एक्ट्रैस सनी लियोन नजर आई थीं, लेकिन वेब सीरीज में करिश्मा शर्मा और एक्ट्रैस रिया सेन अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम ‘रागिनी एम-एम-एस 2.2’ रखा गया है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
बता दें कि रिया सिमरन और करिश्मा रागिनी के रोल में नजर आएंगी। ALT बालाजी के बैनर में बनने वाली वेब सीरीज को काफी लोग पसंद कर चुके हैं। फिल्म में एकता ने सैक्स और हॉरर को बहुत ही अच्छे तरीके के साथ पेश किया था। अब देखना यह है कि सीरीज में उनका ये जादू चलता है यां नहीं।
करिश्मा ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल में रैना का किरदार निभा चुकी हैं। जो इशिता के जीजा बाला से प्यार करती थी। बताया जा रहा है कि इस सीरिज में ‘रागिनी एम-एम-एस 2.2’ की वेब सीरीज में नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।