IPL के जारी दसवें संस्करण के बीच फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में राज खोला है। अमूमन बॉलीवुड स्टार्स उसी खिलाड़ी का नाम लेते हैं जो उस वक्त ज्यादा धमाल कर रहा होता है। सनी लिओनी ने भी हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया लेकिन कटरीना कैफ के पसंदीदा क्रिकेटर का नाम सुन सभी को हैरानी हुई क्योंकि कैटरीना कैफ को जो क्रिकेटर पसंद है वो सालों पहले भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर हो चुका है।
जी हां, कैटरीना कैफ के पसंदीदी क्रिकेटर हैं, राहुल द्रविड़। कटरीना कैफ ने कहा कि मुझे राहुल द्रविड़ पसंद हैं। मुझे लगता है कि वो सच्चे जैंटलमेन हैं। वो कभी भी दुखी, गुस्सा या हायपर नहीं होते। हालांकि मैंने कभी भी उनसे तीन शब्द से ज्यादा बात नहीं की है। वो बहुत शर्मीले हैं।
गौरतलब है कि कटरीना राहुल द्रविड़ की पहली IPL टीम यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ब्रैंड अंबेसडर रह चुकी हैं। 2008 में द्रविड़ आरसीबी के कप्तान थे और उस वक्त कटरीना अक्सर आरसीबी के मैचों में नजर आती थीं। आपको बता दें कि फिलहाल राहुल द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मेंटोर हैं।