टीवी का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति9’ के आने वाले एपिसोड में हमे अमिताभ बच्चन व उनके बेटे अभिषेक बच्चन का भी अलबेला रूप देखने को मिलने वाला है. जी हां बता दे कि, बिग बी के सामने अब कंटेस्टेंट के रूप में होंगे उनके लाड़ले बेटे अभिषेक बच्चन. आपको बता दे की अभी हाल ही में अभिषेक ने ‘कौन बनेगा करो़डपति9’ के एक एपिसोड की शूटिंग पूरी की है. एक खबर के मुताबिक जब अभिषेक बच्चन से फुटबॉल से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, तो वह इसका जवाब नहीं दे पाए. इस पर अमिताभ भी काफी हैरान थे. ऐसे में अमिताभ अभिषेक को ये याद दिलाना नहीं भूले कि किस तरह वह घर पर अक्सर फुटबॉल को लेकर चर्चा करते रहते हैं. अमिताभ ने उनसे पूछा कि फिर भी वो सवाल का जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक बच्चन इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नई एफसी के मालिक हैं. साथ ही वह ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब के कैप्टन भी हैं. ये एक सेलिब्रेटी टीम है. इसमें रणबीर कपूर, वरूण धवन और अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं. दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक बच्चन इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नई एफसी के मालिक हैं.
