तेज धूप में आँखों का ऐसे रखें ध्यान

Lifestyle

गर्मियों की कड़क धूप में हम हमारी स्किन और बालों का तो ध्यान रख लेते हैं लेकिन आँखों का ध्यान रखना भूल जाते हैं जबकि आँखों को धुप से बचाना भी जरूरी होता है। सूरज से निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणें आंखों को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए धुप में निकलने से पहले आँखों को ढकना जरूरी है। तो आइये जानते हैं कि कैसे बचाएं आँखों को धुप से:

जब भी धूप में बाहर निकलें तो आंखों पर सनग्लासेस जरूर लगाएं। इससे धूप से निकलने वाली खतरनाक यूवी किरणें आंखों तक नहीं पहुंच पाती।
शाम के समय धूप हट जाती है लेकिन फिर भी इसका थोड़ा बहुत असर रहता है। ऐसे में धूप हट जाने के बाद भी सनग्लासेस जरूर लगाएं।
उसी तरह आंखों को स्वस्थ रखने के लिए पानी बहुत जरूरी होता है। गर्मी में दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं।
अगर आपके पास सनग्लासेस ना हो तो दुपट्टे के साथ ही आंखों और चेहरे को ढक लें।