एक अच्छे और मजबूत रिलेशन में कई चीज़ो होती जो दो लोगो के बीच एक मजबूत डोरी का काम करती है। किसी भी दो व्यक्ति की सोच एक जैसी नहीं हो सकती पर जीवन के कुछ जरूरी मुद्दों मसलन परिवार, शिक्षा, पैसे जैसे जरूरी निर्णयों के बारे में क्या आप दोनों की सोच एक जैसी है? अगर हां तो आप रिश्ते को आगे बढ़ाएं और अगर जवाब ना है तो बेहतर होगा कि इस रिश्ते को आप रिलेशनशिप में न बदलकर दोस्ती तक ही सीमित रखें।
रिश्ते में अगर एक दूसरे के प्रति सम्मान नहीं है तो वह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता। रिश्ते में रूठना और मनाना तो चलता ही रहता है। इससे जरूरी ये है कि आप एक दूसरे के साथ कितना हंसते हैं। रिलेशनशिप में आगे बढ़ने से पहले ये सवाल खुद से पूछें कि आप क्या एक दूसरे के साथ खुलकर हंसते हैं। किसी भी रिश्ते में प्रवेश करने से पहले खुद से ये सवाल भी जरूर पूछ लें कि क्या आप एक दूसरे के परिवार और दोस्तों के साथ एडजस्ट कर सकते हैं। क्योंकि नये रिश्तों के लिए पूराने रिश्ते नहीं तोड़े जाते।
सच्चे साथी की यही पहचान है कि वो आपको बदलने की कोशिश न करें। आप जैसे हैं, आपसे वैसे ही प्यार करे। लेकिन आपकी आदतों की वजह से बार-बार झगड़े होने लगे और आपको यह बात कहने में भी हिचक महसूस होने लगे कि हमेशा से मैं ऐसी ही हूं, तो समझ लें कि आपको बदलाव की जरूरत है। आप खुद से ये सवाल जरूर पूछें कि आपको इस रिश्ते के लिए कितना और किस हद तक बदलना होगा।