जींस पहनते समय ध्यान रखें ये बातें..

Lifestyle

आजकल जींस हर किसी के चाहे वो पुरुष हो या महिला सबके पहनावे का ख़ास हिस्सा है। ऑफिस, कॉलेज, पार्टी अक्सर सब जगह हम अक्सर जींस पहनते है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी बातो के बारे में जिन्हे जींस पहने के दौरान आपको ख़ास ध्यान में रखना चाहिए।
* स्टाइल के लिये तो स्किनी जींस बेहतर विकल्प है लेकिन यदि यही जींस ज्यादा टाइट जो जाए तो आपके पूरे लुक को बिगाड़ देती है।

* पुरूषों की अपेक्षा खास तौर पर महिलाओं को सही फिटिंग पर ध्यान देना ही चाहिए।

* वेस्ट जींस पहनते समय कुछ बातें ध्यान रखें। ऐसे में शॉर्ट टॉप या हाई राइज़ अंडरवियर ना पहनें।

* यदि आपकी लंबाई कम है तो हाइ राइज़ डेनिम्स पहनें इससे आपकी लंबाई सही दिखेगी। यदि आप दुबले हैं तो लो वेस्ट जींस को सही फिटिंग वाले टॉप के साथ पहनें।