केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गोवध करने का मामला सामने आया है. भाजपा अध्यक्ष राजशेखरन ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर लिखा कि सरेआम बीच सड़क पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोवध किया. इस वीडियो से बवाल मच गया है. इस वीडियो को दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भी शेयर किया. तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस ने खाली ये गाय नही काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओं को चुनौती दी है.
हिन्दुओ की भावनाओ को भड़काने के काम किया है. कांग्रेस की तरफ से अभी इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पशुओं की खरीद-फरोख्त से जुड़े केंद्र सरकार के नियम के खिलाफ केरल में बवाल मचा है. वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने कल केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विश्वविद्यालयों और कालेजों के सामने बीफ पकाकर खाया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नए नियम के खिलाफ पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. सीएम ने चिट्ठी में लिखा कि मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करता हूं और नए प्रतिबंधों को हटाने की मांग करता हूं, ताकि देश के लाखों पशुपालकों, किसानों की आजीविका को सुरक्षित किया जा सके और संविधान के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा भी की जा सके.