कोच्चि में PM मोदी पर मंडरा रहा था आतंकी हमले का खतरा

Society

केरल के डीजीपी टीपी सेनकुमार ने दावा किया है कि 17 जून को जब नरेंद्र मोदी कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे थे, तब उन पर आतंकी हमले का ख़तरा मंडरा रहा था. मंगलवार को सेनकुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री के दौरे के दिन शनिवार को यहां बड़े खतरे की आशंका थी. यात्रा के दिन यहां एक आतंकी मॉड्यूल मौजूद था.” मगर उन्होंने इस विषय पर इससे ज़्यादा कोई जानकारी नहीं दी.

मोदी के कोच्चि दौरे से ठीक पहले उनके आगमन के विरोध में केरल हाईकोर्ट के पास विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल भी हुए थे. डीजीपी सेनकुमार ने लाठीचार्ज को सही ठहराया है.

उन्होंने कहा, प्रदर्शन उस वक्त किया गया, जब एसपीजी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां उस रास्ते के सुरक्षा उपायों को जांच रही थीं, जिससे पीएम मोदी को गुज़रना था. लिहाज़ा, प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं विपक्ष ने कहा है कि लाठीचार्ज का आदेश देने वाले डीसीपी को बर्ख़ास्त किया जाए, लेकिन डीजीपी ने इसे अनसुना कर दिया.